डूंगरपुर में मीट का सेवन युवक की जान पर पड़ा भारी, गले में मीट फंसने से युवक की मौत

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के हडमतिया गांव में मीट का सेवन करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया. गले में मीट फंसने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

डूंगरपुर जिले के दोवडा थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया की हडमतिया निवासी नारायण पुत्र कचरा परमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है की उसका भाई रूपसी परमार बकरे काटने का काम करता है. गांव के पास वह बकरे काटने का काम करता है. इसी के तहत वह एक बकरा काट रहा था. इस दौरान उसने कच्चे मीट का पीस खा लिया और वह मीट उसके गले में फंस गया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई.

परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में  शिफ्ट करवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.