जयपुर: वित्त विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. 5,6th वेतनमान का चयन करने वाले कर्मियों का DA 9% बढ़ा है. प्री रिवाइज वेतनमान वाले कर्मियों और पेंशनर्स का भी DA बढ़ाया गया है.
5वें वेतनमान के तहत जो प्री रिवाइज पे स्केल ले रहे थे उन्हें भी बढ़े DA का तोहफा मिला है. प्रोविजनल पेंशनर्स को भी बढ़े DA का तोहफा मिला है. 1 जनवरी 2024 से इस वर्ग के कर्मियों पेंशनर्स का DA 230 % से 239 % हुआ है. जिसके वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
#Jaipur: वित्त विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 28, 2024
5,6th वेतनमान का चयन करने वाले कर्मियों का DA 9% बढ़ा, प्री रिवाइज वेतनमान वाले कर्मियों और पेंशनर्स का...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/h9IMdOTTtH