जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान छात्रनेताओं ने मुख्यद्वार से JLN मार्ग पर जाने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस की ओर से करीब 50 छात्रनेताओं को हिरासत में लिया. जिसमें NSUI, निर्दलीय, SFI समेत अन्य छात्र दलों के नेता शामिल है.
सभी छात्रनेताओं ने एक मंच पर आकर किया प्रदर्शन:
-यूनिवर्सिटी में हुए इस प्रदर्शन में पुलिस ने करीब 50 छात्रनेताओं को लिया हिरासत में
-छात्रनेता महेश चौधरी, कमल चौधरी, विजयपाल कुड़ी, किशोर चौधरी, लक्ष्यराज सिंह को हिरासत में लिया
-इस सत्र में पहला ऐसा मौका जब सभी छात्रनेताओं ने एक मंच पर आकर किया प्रदर्शन
-छात्रनेताओं का कहना चुनाव बहाली की मांग को लेकर अब आर पार की लडाई लड़ी जाएगी
राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक जाजम पर आकर छात्रनेताओं का प्रदर्शन आज चर्चाओं में रहा. बडी संख्या में छात्रनेता शुक्रवार राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहुंचे और छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर पहले तो छात्रनेताओं ने आमसभा का आयोजन किया. इसके बाद छात्रनेताओं ने मुख्य द्वार पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. हिरासत में लिए छात्रनेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता पूर्ण रैवया अपनाया और उनके कपडे तक फाड़ दिए.
छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर गत एक सप्ताह से ना केवल प्रदेश में बल्कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनों का दौर जारी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में अलग अलग छात्रनेताओं की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे है, लेकिन आज सभी छात्रनेता एक जाजम पर दिखे, जिसका असर आज साफ तौर पर देखने को मिला. छात्रनेताओं की तादाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी अपनी तैयारी मजबूत करनी पड़ी. आज के प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार करीब 200 के पुलिस के जवान तैनात किए गए. अगस्त माह के नजदीक आते ही छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव की मांग पुरजोर तरीके से उठा रही है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनावों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. इसको लेकर छात्रनेताओं का कहना है कि अब आरपार की लडाई लड़ी जाएगी.