जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे है. वहीं देवली उनियारा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड जड दिया. नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का प्रकरण में लेकर RAS एसोसिएशन गंभीर है. एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी कुछ देर में सचिवालय पहुंच रहे है. एसोसिएशन महासचिव नीतू राजेश्वर सचिवालय पहुंचीं. सीएस सुधांश पंत से मुलाकात प्रस्तावित है. आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आपा खोया. नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया. समरावता में मतदान केंद्र पर ग्रामीण धरना दे रहे है.निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के समर्थन में बैठे थे. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे.
आपको बता दें कि देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव के लिए समरावता में मतदान केंद्र पर अब तक सिर्फ 1 वोट डला है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से लगातार समझाइश कर रहे है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी ग्रामीणों से वार्ता कर रहे है. मौके पर ASP बृजेन्द्र सिंह भाटी, गीता चौधरी, मालपुरा SDM अमित चौधरी, जहाजपुर पुलिस सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पारीक,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रही.
देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए वोटिंग हो रही है. स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया गया. डिग्गी सोहेला मार्ग पर जाम लगाया. बरोनी थाना अधिकारी मानवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश कर जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. आपको बता दें कि बीसलपुर गांव से भी मतदान के बहिष्कार की खबर मिल रही है. पेयजल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की खबर है. स्थानीय प्रशासन समझाइश के प्रयास कर रहा है. विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था.
उनियारा के रमजानगंज और समरावता में मतदान का बहिष्कार किया. भाग संख्या 183, 234 पर मतदान का बहिष्कार किया. समरावता को उनियारा में पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर बहिष्कार किया. रमजानगंज में बीसलपुर की नई पेयजल लाइन की मांग को लेकर बहिष्कार किया. स्थानीय प्रशासन समझाइश कर रहा है. टोंक से भी अधिकारी हुए मौके के लिए रवाना हुए.
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मॉक पोल शुरू हुई. कुल 307 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. 169 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. 90 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर CAPF के कम्पनियों के साथ स्थानीय पुलिस के जवानों की तैनाती है. 30 सेक्टर अधिकारी, 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 7 एरिया मजिस्ट्रेट, 1500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात है. 8 DYSP, 4 ASP संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था की कमान है. 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए. 8-8 महिला एवं इको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाए गए.