"भारत, रूस को चीन के हाथों खो दिया", भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, "लगता है हमने भारत को खो दिया है." डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारत, रूस को चीन के हाथों खो दिया. मैं इस गठजोड़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है.

MEA का जवाब: "फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं":
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के बयान पर संयमित प्रतिक्रिया दी है. MEA ने कहा कि ट्रंप की पोस्ट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं है. हमें इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहना है.  MEA ने कहा कि चीन से सकारात्मक रिश्तों की पहल है. 

पीटर नवारो के बयान पर भी MEA सख्त:
इस बीच ट्रंप प्रशासन में व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के हालिया बयान पर भी विदेश मंत्रालय ने कड़ा ऐतराज़ जताया है. MEA ने कहा कि "पीटर नवारो के बयान अस्वीकार्य और गलत हैं."