ब्यावर: ब्यावर में हुई भारी बारिश के कारण जवाजा के भेरू खेड़ा गांव का संपर्क टूट गया. बारिश की वजह से जवाजा से भेरू खेड़ा गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर 2 फीट तक पानी भर गया जिसके कारण ग्राम वासियों का संपर्क टूट गया. जिसके कारण दूध का कारोबार भी ठप हो गया. वहीं ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर प्रशासन से स्थायी नाला निर्माण की मांग की है. भेरू खेड़ा गांव की आबादी लगभग एक हजार है और यहां हर घर में दूध उत्पादन होता है, लेकिन खराब रास्ते की वजह से गांव को जवाजा समेत अन्य गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बरसात से दो फीट तक पानी भरने के कारण अब दूध का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. भेरू खेड़ा गांव के हर घर में गाय और भैंस पाली जाती है, लेकिन गांव का नेशनल हाईवे 58 से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता बरसात में डूब गया.
सड़क पर दो फीट तक पानी बहने से ग्रामीणों का आना जाना मुश्किल हो गया है. कई बार बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं. ग्रामवासी रघुनाथ ने बताया कि हाल ही में देवाता तालाब में पानी भराव के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. प्रशासन को भी कई बार क्षतिग्रस्त सडक ओर जहां पर नाला नहीं होने की शिकायत की है, लेकिन आज दिन तक इस और प्रशासन के ध्यान नहीं देने कारण आज यह समस्या पैदा हो गई है. मुख्य सड़क पर नाला निर्माण नही होने से सडक पर दो दो फीट तक पानी बह रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्थायी नाला निर्माण की मांग की है.