SIR को लेकर BLO का स्ट्रेस कम करने की बड़ी कवायद ! निर्वाचन विभाग ने की पहल

SIR को लेकर BLO का स्ट्रेस कम करने की बड़ी कवायद ! निर्वाचन विभाग ने की पहल

जयपुर: SIR को लेकर BLO का स्ट्रेस कम करने की बड़ी कवायद है. निर्वाचन विभाग ने पहल की है. BLO को अब स्ट्रेस फ्री करने के लिए अतिरिक्त BLO और सूचना सहायकों की नियुक्ति करना शुरू किया है. एक BLO की आत्महत्या और अन्य BLO की मौत पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बाद ऐसा किया. 

निर्वाचन विभाग ने बड़ी संवेदना रखते हुए यह बड़ा फैसला किया है. जिससे BLO पर काम का बोझ कम हो सके. कर्मचारी संगठनों और सियासी बवाल के बीच निर्वाचन विभाग ने तुरंत संजीदगी से एक्राशन लिया. इसके साथ निर्वाचन विभाग स्वयंसेवकों का भी सहयोग लेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि अच्छे तादाद में इनफार्मेशन सिस्टम भी प्रोवाइड किया है. इसका मकसद ही यही है कि-इनका जो वर्क लोड है उसे थोड़ा कम किया जाये. 

SIR कार्यक्रम समय सारणी के अनुसार किया जाना है, जिसकी वजह से थोड़ा दबाव है. लेकिन प्रदेश में BLO काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ काम कर रहे है.