जयपुर : राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी किया गया है. कृषि विभाग ने 4 दिसंबर तक का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले अब तक 91 प्रतिशत बुवाई हो गई है. गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 86 प्रतिशत हो गई है.
जो बुवाई का आंकड़ा लक्ष्य से आगे निकल गया है. जो की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले अब तक 108 प्रतिशत हो गई है. चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 100 प्रतिशत हो गई है. तिलहन की अब तक 91 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. सरसों की अब तक 94 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है.
तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 56 प्रतिशत हो चुकी है. रबी का लक्ष्य 1 करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर रखा गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1 करोड़ 8 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. बुवाई का आंकड़ा पिछले साल से 11 लाख हेक्टेयर ज्यादा है.