चित्तौड़गढ़ः सांवलिया सेठ के दरबार में भक्ति का रिकॉर्ड 35 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. मंडफिया स्थित मंदिर के दानपात्र और भेंट कक्ष से ऐतिहासिक राशि आई है. 6 चरणों में हुई गणना के बाद कुल 35 करोड़ 40 लाख 93 हजार 313 रुपए आए. दानपात्र से 28 करोड़ 68 लाख से अधिक और भेंट कक्ष से 6 करोड़ 72 लाख आए.
कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मासिक मेले से पहले मंदिर का दानपात्र खोला गया था. भक्तों ने 592 ग्राम से अधिक सोना और 112 किलो से ज्यादा चांदी अर्पित की. नगद, ऑनलाइन और मनीआर्डर से भी श्रद्धालुओं ने खुल कर राशि भेंट की. मंदिर मंडल बोर्ड, बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में गणना हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आस्था और विश्वास का भव्य स्वरूप सामने आया.