उपभोक्ताओं के बोझ से हांपते बिजली दफ्तरों को मिलेगी "राहत" ! जयपुर डिस्कॉम में खोले जाएंगे नए दफ्तर

उपभोक्ताओं के बोझ से हांपते बिजली दफ्तरों को मिलेगी "राहत" ! जयपुर डिस्कॉम में खोले जाएंगे नए दफ्तर

जयपुरः उपभोक्ताओं के बोझ से हांपते बिजली दफ्तरों को "राहत" मिलेगी. जयपुर डिस्कॉम में बढ़ते उपभोक्ताओं के हिसाब से नए दफ्तर खोले जाएंगे. डिस्कॉम ने फील्ड अभियंताओं को JEN-AEN-XEN दफ्तर के मापदंड भेजे. साथ ही निर्धारित मापदंड से अधिक उपभोक्ताओं वाले दफ्तरों के लिए प्रस्ताव मांगे. इन दफ्तरों का विभाजन करके सेवाओं में सुधार के लिए नए दफ्तर खोलने के प्रस्ताव मांगे. 

आपको बता दें कि ऊर्जा विभाग के नियमानुसार ये है दफ्तरों का मापदंड है. 90,000 उपभोक्ताओं पर एक अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलना चाहिए. शहरी क्षेत्र में 28,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में 22,000 उपभोक्ताओं पर AEN दफ्तर है. शहरी क्षेत्र में 9000 और ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 उपभोक्ताओं पर JEN दफ्तर का प्रावधान है.