नई दिल्लीः यूरोप की हवा की हवाई निगरानी हो रही है. 36 हजार किमी की ऊंचाई से निगरानी हो रही है. निगरानी के दौरान नाइट्रोजन डाइऑक्साइड हॉटस्पॉट दिखा. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने पहला चित्र जारी किया है.
सेंटिनल-4 मिशन से प्रदूषण के स्तर की हर घंटे मॉनिटरिंग हो रही है. मेटियोसैट थर्ड जनरेशन साउंडर 1 उपग्रह पर आधारित है. यह हर घंटे वायु प्रदूषण का डेटा भेज रहा है.