जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिली है. 6 जिलों के 7.63 लाख किसानों को खरीफ फसल के नुकसान पर कृषि आदान-अनुदान स्वीकृत किया है. राज्य सरकार का निर्णय-अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा.
33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान वाले क्षेत्रों को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है. कुल 43 तहसीलों के 3777 गांवों में राहत वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है. झालावाड़ के 1597 गांवों को शामिल किया गया है. धौलपुर के 42 और बूंदी के 534 गांवों में भी किसानों को सहायता मिलेगी. भरतपुर के 349, डीग के 58 और टोंक के 1197 गांवों को राहत दायरे में लाया गया है.
हर प्रभावित किसान तक राहत राशि पहुंचेः
आपदा राहत कोष से किसानों को कृषि आदान-अनुदान मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश-हर प्रभावित किसान तक राहत राशि पहुंचे. किसानों की पीड़ा समझने वाली सरकार त्वरित सहायता दे रही है. राज्य सरकार फसल नुकसान की फाइनल रिपोर्ट का संकलन कर रही है. अन्य जिलों की स्वीकृतियां भी शीघ्र जारी की जाएंगी. सरकार का संकल्प-हर संकटग्रस्त किसान को उचित सहायता मिले. कृषि आदान-अनुदान से किसानों को नई ऊर्जा और स्थिरता मिलेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कृषि हितैषी नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है. राजस्थान सरकार-किसान सम्मान और सुरक्षा के प्रति पूर्णत: समर्पित है.