अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, ट्रंप ने बताया आतंकी घटना, FBI करेगी मामले की जांच

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, ट्रंप ने बताया आतंकी घटना, FBI करेगी मामले की जांच

नई दिल्लीः अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी हुई है. वेस्टवर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो अधिकारी सहित 3 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर ने घात लगाकर गश्त कर रहे नेशनल गार्ड पर हमला किया. गोलीबारी के बाद अन्य गार्ड सदस्यों ने संदिग्ध को घेर कर गिरफ्तार किया. 

फिलहाल आरोपी हमलावर से पूछताछ की जा रही है. ट्रंप प्रशासन ने तुरंत 500 और नेशनल गार्ड को वाशिंगटन भेजने का आदेश दिया. 

वहीं वाशिंगटन डीसी में फायरिंग पर ट्रंप ने बड़ा  बयान देते हुए फायरिंग को आतंकी घटना बताया. 2021 में अफगानिस्तान से संदिग्ध आया. FBI मामले की जांच करेगी.