जैसलमेर: जैसलमेर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए है. सावन में पहली मूसलाधार बारिश ने सीजन का आधा कोटा पूरा किया. पिछले 24 घंटे में तेज बारिश से खड़ीन टूटने से कई इलाकों में बाढ़ के हालात है.
कन्नोई में खड़ीन टूटने से 5 रिसोर्ट पानी से घिरे. डाबला में एनएच-68 का एक हिस्सा पानी में बह गया. शहर की इंदिरा कॉलोनी और दरियानाथ की बावड़ी में पानी भर गया.
#Jaisalmer: भारी बारिश से बाढ़ के हालात
— First India News (@1stIndiaNews) August 4, 2024
सावन में पहली मूसलाधार बारिश ने सीजन का आधा कोटा किया पूरा, पिछले 24 घंटे में तेज बारिश से खड़ीन टूटने से कई इलाकों...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @DmJaisalmer pic.twitter.com/hp0HJSP8W9
गड़ीसर सरोवर ओवरफ्लो हुआ. साथ ही करीब 300 छोटे तालाब पानी से लबालब हुए. कल भी जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की.