जयपुर: जयपुर के मानसरोवर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. मीरा मार्ग स्थित राधागोविन्द जूस सेंटर पर कार्रवाई की है. जूस फलों के रस में मीडियम फेट फ्रोजेन डेसर्ट मिलाया जा रहा था, जिनमें पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल, सीसम ऑयल पाया गया.
मिल्क आईसक्रीम का कहीं कोई नाम नहीं, शेक में यही मिलाया जा रहा था. फलों के रस में प्रतिबंधित कलर मिला कर बेचा जा रहा था. खाद्य सुरक्षा टीम को मौके पर ऐसे कलर के कई डिब्बे मिले.
#Jaipur: मानसरोवर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
मीरा मार्ग स्थित राधागोविन्द जूस सेंटर पर कार्रवाई जारी, जूस फलों के रस में मिलाया जा रहा था मीडियम फेट फ्रोजेन डेसर्ट, जिनमें पाया गया पाम ऑयल...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/oj66okG8XO
सड़े केले,फल, डीप फ्रीजर में कई दिन पहले काट कर रखे फल मिले. गोदाम में बदबू, टूटी जंग लगी आलमारी, घरेलू सिलेंडर का उपयोग हो रहा था. घटिया क़्वालिटी की डेसर्ट, मखियां, मकोड़े और खुले में खाद्य सामग्री मिली.