पहली बार लोकसभा स्पीकर पर CLASH ! भारतीय इतिहास में पहली बार होगा लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष पर पद को लेकर नया ट्विस्ट आ गया है. भारतीय इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा. इस पद के लिए अब विपक्ष ने अपना कैंडिडेट उतारा है. 

NDA की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार होंगे.लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 93 के मुताबिक किया जाता है.

सदन के दो सांसदों को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सांसद चुनते हैं. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत के जरिए होता है. जिस उम्मीदवार को आधे से ज्यादा सांसद वोट देते हैं लोकसभा अध्यक्ष वह बनता है.

अब लोकसभा स्पीकर चुनाव और मतदान कराने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर की होगी 11 बजे वोटिंग के बाद ही तय होगा कि कौन लोकसभा स्पीकर होगा ?.