जयपुर: SMS अस्पताल में आग लगने के प्रकरण मामले में FSL ने आज अपनी रिपोर्ट सौंपी है. शॉर्ट सर्किट ही आग का कारण माना गया. ICU के स्टोर रूम में इलेक्ट्रिक स्विच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया.
कल SMS अस्पताल थाने में मामला दर्ज हुआ है. फायर सिस्टम और रख रखाव वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. थानाप्रभारी राजेश शर्मा पूरे मामले की जांच कर रहे है.
#Jaipur: SMS अस्पताल में आग लगने का प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2025
आग के मामले में FSL ने आज सौंपी अपनी रिपोर्ट, शॉर्ट सर्किट ही माना गया आग का कारण, ICU के स्टोर रूम में इलेक्ट्रिक...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @RajGovOfficial @ml_vikas @satyatv99_news pic.twitter.com/CmF3Gahj01
SMS अस्पताल में आग लगने का प्रकरण:
-आग के मामले में FSL ने आज सौंपी अपनी रिपोर्ट
-शॉर्ट सर्किट ही माना गया आग का कारण
-ICU के स्टोर रूम में इलेक्ट्रिक स्विच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना से नहीं किया इनकार
-कल SMS अस्पताल थाने में दर्ज हुआ है मामला
-फायर सिस्टम और रख रखाव वाली कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला
-थानाप्रभारी राजेश शर्मा कर रहे पूरे मामले की जांच