जयपुर : राजस्थान में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज अब "फ्यूज" उड़ाएगा. अब बिजली बिल में तीन-तीन तरह का फ्यूल सरचार्ज जुड़कर आएगा. RERC के आदेश का हवाला देते हुए राजस्थान डिस्कॉम का फरमान जारी हो गया है.
आदेश के तहत अब बेस फ्यूल सरचार्ज को 54 पैसे से बढ़ाकर किया 57 पैसे, एवरेज पावर पर्चेज कॉस्ट 4.24 रुपए के हिसाब से बेस फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया है. इसके अलावा वर्ष 2022-23 के चौथी तीमाही के 1.33 रुपए के बकाया फ्यूल सरचार्ज को बढ़ाया गया है.
2023-24 की पहली तीमाही के बकाया 90 पैसे के फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, उपभोक्ताओं पर भार को देखते हुए इसे 13 पैसे प्रति यूनिट से वसूलने के आदेश दिए गए हैं.
जब तक तीमाही के उपयोग पर कुल 2.23 रुपए की वसूली नहीं होगी तब तक सरचार्ज जारी रहेगा. हालांकि, कृषि व 200 यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं आएगा.
#Jaipur: घरेलू उपभोक्ताओं का "फ्यूज" उड़ाएगा फ्यूल सरचार्ज !
— First India News (@1stIndiaNews) August 27, 2024
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के बिल से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, बिजली बिल में जुड़कर आएगा अब तीन-तीन तरह का फ्यूल सरचार्ज.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/nf7kd1oXyz