जयपुरः इंडिगो सर्विस संकट में आ गई है. ऐसे में अब यात्रियों की जेब कट रही है. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर दूसरी एयरलाइंस मनमाना किराया वसूल रही है. जयपुर से मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई की फ्लाइट का किराया बढ़ गया है. रविवार को स्पाइसजेट की मुंबई की 2 फ्लाइट्स में किराया बढ़ा.
शाम 6:15 बजे की फ्लाइट SG-651 में किराया 37977 रुपए, रात 11:20 बजे की फ्लाइट SG-251 में किराया 37977 रुपए, बेंगलुरु के लिए सोमवार को किराया 21849 रुपए, सोमवार को कोलकाता के लिए किराया 11559 से 24579 रुपए, पुणे के लिए सोमवार को किराया 17157 से 36628 रुपए और पुणे के लिए स्पाइसजेट सोमवार को 36628 रुपए किराया ले रही है.