जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने लखनऊ में 'हमारा संविधान' संगोष्ठी को संबोधित किया. राज्यपाल ने कहा कि संविधान सर्वोच्च, सद्भाव और समानता की दृष्टि देने वाला है.
राज्यपाल ने अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन के लिए भी सजग रहने का आह्वान किया. संविधान राष्ट्र के इतिहास, परंपराओं और जीवन से जुड़े सरोकारों का दर्पण है. राज्यपाल ने कहा कि संविधान पर भ्रम नहीं फैलाया जाना चाहिए.
#Jaipur: राज्यपाल कलराज मिश्र का उत्तर प्रदेश दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) July 21, 2024
लखनऊ में 'हमारा संविधान' संगोष्ठी को किया संबोधित, राज्यपाल ने कहा-'संविधान सर्वोच्च, सद्भाव और समानता की दृष्टि देने वाला...#RajasthanWithFirstIndia @KalrajMishra @Journovinod_ pic.twitter.com/bX8faY3Iwh
संविधान को बदला नहीं जा सकता, यह हमारी पहचान है. उन्होंने संविधान का पालन करते हुए राष्ट्रीय विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया. राज्यपाल ने गोष्ठी स्थल पर पौधारोपण भी किया.