बिहार चुनावः मुजफ्फरपुर के सकरा में महागठबंधन की रैली आयोजित की जा रही है. जहां राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की पहली साझा सभा हो रही है. चुनावी रैली में राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल से बिहार की सच्चाई यही है. नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया. बिहार में बिना पैसे शिक्षा नहीं है. बिहार में बिहारियों का भविष्य नहीं है.
बिहार किसी से कम नहीं है. हम बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं. हर जगह मेड इन चाइना दिखाई देता है. मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए. मोबाइल फोन बिहार में बनने चाहिए. जहां जाता हूं वहीं बिहार का युवा मिलता है. हर जगह बिहार के युवा हैं, बिहार के युवाओं ने दिल्ली बनाई. बिहार के युवा निराश हैं, अपने राज्य के बाहर रोजगार तलाश रहे हैं. बिहार के युवा को बिहार में मौका नहीं मिलता. नीतीश बताएं 20 साल में किया किया ? 20 साल से यहां शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं हुआ.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता से किया हर वादा पूरा करूंगा. मैंने आज तक किसी का नुकसान नहीं किया. बिहार में बेरोजगारी-गरीबी खत्म करेंगे. मेरी परछाई भी गलत करे तो सजा देना. एक मौका मिला तो सरकारी नौकरी पक्की. मौका मिला तो 20 दिन में सरकारी नौकरी के लिए कानून. जो 20 साल से नहीं हुआ 20 महीने में करूंगा. पहले वोट की चोरी हुई, अब लोग मुस्तैद है.