जयपुर: ग्रांड न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा. न्यू ईयर पर राजधानी जयपुर रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. गुलाबी नगर के चप्पे-चप्पे पर पर्यटक दिखाई दे रहे है. आज पर्यटकों का आंकड़ा सवा लाख के पार तय पहुंचना है. आमेर, नाहरगढ़, जंतर-मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, हाथी गांव, लॉयन सफारी, झालाना लेपर्ड रिजर्व, आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व, चिड़ियाघर, सिसोदिया रानी का बाग, जल महल पर पर्यटकों की रौनक है. मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जोरदार हुजूम है. पर्यटकों की जोरदार आवक से उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी प्रफुल्लित है. दीया कुमारी खुद अलग-अलग स्मारकों पर पर्यटकों की आवक की मॉनिटरिंग कर रहीं है. ACS प्रवीण गुप्ता, आयुक्त रुक्मणि रियार सहित टीम राजस्थान पर्यटन उत्साहित है.
ग्रांड न्यू ईयर सेलिब्रेशन:
न्यू ईयर मनाने प्रदेश के प्रमुख नगरों में पर्यटक पहुंचे. गुलाबी नगरी जयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, सूर्यनगरी जोधपुर, झीलों की नगरी उदयपुर, प्रताप की नगरी चित्तौड़गढ़, बाघों की नगरी रणथंभौर में चप्पे-चप्पे पर पर्यटक नजर आ रहे हैं. हर सितारा व बजट होटल में शत प्रतिशत बुकिंग की स्थिति है. पर्यटन, वन, पुरातत्व, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, टेफ़ व होमगार्ड्स सभी मुस्तैद है. न्यू ईयर को लेकर डांस, डीजे व अन्य इवेंट की श्रृंखला तैयार है.
न्यू ईयर ईव को लेकर उत्सव जैसा माहौल:
राजधानी जयपुर में न्यू ईयर ईव को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू है. ड्रंक एंड ड्राइव पर आज विशेष चेकिंग अभियान है. महिला सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास नजर है. होटल्स को गाइडलाइंस के अनुसार कार्यक्रम संचालन निर्देश है. शांतिपूर्ण और सुरक्षित जश्न के लिए अपील जारी है.
हाउसफुल होगी न्यू ईयर ईव नाइट:
जयपुर के प्रमुख क्लब्स में न्यू ईयर ईव नाइट हाउसफुल होगी. लाइव बैंड, पंजाबी बीट्स और रेट्रो बॉलीवुड थीम लोकप्रिय है. रूफटॉप रेस्टोरेंट्स में फायरवर्क व्यू और कैंडल लाइट डिनर है. युवाओं में क्लब हॉपिंग और डीजे नाइट का क्रेज है. फूड फेस्टिवल और अनलिमिटेड डिनर ऑफर्स आकर्षण बने. देर रात तक पुलिस और प्रशासन विशेष निगरानी रखेगा.
रिसॉर्ट्स और क्लब्स में होगा नए साल का जश्न:
वर्ष के अंतिम दिन जयपुर के होटल, रिसॉर्ट्स और क्लब्स में नए साल का जश्न होगा. फाइव स्टार होटल्स में थीम बेस्ड न्यू ईयर ईव पार्टियों का आयोजन किया जाएगा. बॉलीवुड नाइट, सूफी नाइट और ईडीएम नाइट का अलग-अलग आकर्षण है. ड्रेस कोड में ग्लैमरस, ट्रेडिशनल और व्हाइट थीम का खास ट्रेंड है. डिनर काउंटर, लाइव बार्बेक्यू और प्रीमियम बेवरेज पैकेज शामिल है. सभी इवेंट्स में एंट्री टिकट पूरी तरह प्री-बुक है.