VIDEO: ग्रेटर सफाई में टॉपर ! स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में ग्रेटर निगम बना नंबर-1, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: ग्रेटर नगर निगम ने आखिरकार ये साबित कर दिया की अगर किसी कार्य को पूरी शिद्दत के साथ किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. 17 सिंतबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में उत्कृष्ठ सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नगर निगम को नंवर वन के पुरस्कार से आज नवाजा गया. इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समापन समारोह में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, महापौर सोम्या गुर्जर, डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम की मौजुदगी में ग्रेटर निगम कमिश्नर रूकमणि रियार ने ये पुरस्कार ग्रहण किया.

- सफाई योद्धाओं के मेहनत ने कर दिखाया कमाल
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में निगम बना नंबर वन
- अधिकारियों की मेहनत भी लाई इस अभियान में रंग
- अब स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा ग्रेटर नगर निगम
- महापौर सोम्या ने इस सफलता का श्रेय दिया निगम टीम को
- आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में ये ही प्रदर्शन दोहराने की कही बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए इस अभियान का आज समापन हुआ, इससे पहले इस अभियान को लेकर ग्रेटर नगर निगम महापौर सोम्या गुर्जर और ग्रेटर कमिश्नर रूक्मणि रियार फील्ड में उतरी और सफाई व्यवस्था पर फोकस करते हुए विभिन्न तरह के आयोजन करवाए गए. जिसमें नुक्कड नाटक, सफाई अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम वहीं इस अभियान में अपनी महती भूमिका निभाने वाले सफाई योद्धाओं को आमेर महल भ्रमण कर उन्हें हाथियों की सवारी करवाई गई जिससे की उनका उत्साहवर्धन किया जा सके. महापौर सोम्या गुर्जर ने इस मौके पर नंवर वन का आने का श्रेय नगर निगम की पूरी टीम अधिकारी और पार्षदों को दिया. उन्होने कहा कि सफाई योद्धाओं ने अपनी पूरी मेहनत इसमें की है. आगे भी वो इस उपलब्धि को वरकरार रखेंगे, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि निगम की सर्वेक्षण में अपनी रैकिंग को लेकर पूरे रोडमेप के साथ तैयारी कर रहा है.

- निगम ने इस अभियान में हासिल की कई उपलब्धियां
- 60 प्रतिशत ऑपन कचरा डिपो को निगम ने किया समाप्त 
- स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे रोडमैप के साथ लगी हुई निगम की टीम
- कमिश्नर रूकमणि रियार ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग का दावा

जिस प्रकार स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान में निगम का प्रदर्शन रहा उसको लेकर ग्रेटर निगम की कमिश्नर रूकमणि रियार ने कहा कि अभियान को लेकर पूरी टीम ने अच्छी मेहनत की जल्द ही सफाई व्यवस्था को और दुरस्त किया जाएगा ऐसे प्वाइंट को चिन्हित किया जा रहा है. जिन पर गंदगी ज्यादा होती है वहीं उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कहा कि निगम की ओर से 60 प्रतिशत ओपन कचरा डिपो को समाप्त कर दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में आमजन की भी महत्वपूर्वण भागीदारी है. उन्होने आमजन से अपील की कि जयपुर शहर अपना है इसको साफ और सुथरा बनाए रखने के लिए कचरा सडक पर नहीं फैकने की बात कही उन्होने कहा कि अगर किसी कारणवश गाड़ी उनके घर नहीं पहुचती है तो वो शिकायत करें लेकिन कचरा स़ड़क पर नही फैंके.

जिस प्रकार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में ग्रेटर नगर निगम ने जो बेहतरीन कार्य किया है. उम्मीद की जाती है कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम इसी प्रकार से पूरी शिद्दत से काम करेगा और टॉप 10 में अपनी जगह बनाएगा.