जयपुरः "हारे के सहारे" के द्वारे भक्तों की पहुंच का नया रिकॉर्ड बन गया है. लखदातार की नगरी खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बना है. 2024-25 में 2 करोड़ 58 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 22 लाख अधिक रहा.
आस्था के बढ़ते सैलाब खाटूश्यामजी प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरा है. श्रद्धालुओं की भारी आमद से मंदिर क्षेत्र के साथ-साथ होटल, धर्मशालाओं, परिवहन और स्थानीय व्यापार में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के आंकड़े (2024-25) में जीणमाता-21 लाख 78 हजार श्रद्धालु, शाकंभरी में 7 लाख 7 हजार श्रद्धालु, हर्ष पर्वत-5 लाख 34 हजार श्रद्धालु पहुंचे. सीकर जिले में वर्ष 2024-25 के दौरान 2 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं का आगमन रहा. खाटूश्यामजी आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के पर्यटन की धुरी बना है.