Hathras Accident: हाथरस में सत्संग के दौरान हादसा, अब तक 116 लोगों की मौत; करीब 3 से 4 लाख श्रद्धालु थे मौजूद

हाथरस: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. अलीगढ़ रेंज आईजी ने हाथरस हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसे में एक सिपाही रवि यादव की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. साथ ही मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. जबकि कई घायलों हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वहीं भरतपुर से भी सैकड़ों की संख्या में सत्संग सुनने के लिए श्रद्धालु  गए थे. करीब 700 से 800 लोग भरतपुर से सत्संग सुनने गए थे. ऐसे में अब भरतपुर के घायलों की संख्या जुटाने में प्रशासन और स्थानीय लोग जुट गए है. और जानकारी ली जा रही है. 

हादसे में पीएम राहत कोष से मदद का ऐलान किया गया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. वहीं यूपी सीएम योगी ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने के ऐलान किया गया है. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम योगी बुधवार को हाथरस जाएंगे. जहां सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुखः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है. हाथरस (यूपी) में सत्संग के दौरान भगदड़ में लोगों का हताहत होना अत्यंत दुःखद है. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान मिले. शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें,ॐ शांति. 

श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक- ओम बिरला
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें. हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुखः
हाथरस हादसे पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया. मोदी ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर मिली है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. सरकार हर स्तर पर मदद में जुटी है. यूपी सरकार राहत कार्य में लगी है. 

राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदनाएंः
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें. 

घटना दुर्भाग्यपूर्ण- योगी
वहीं हादसे पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है.जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए है. तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

मायावती ने जताया दुखः
यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे. 

बताया जा रहा है कि वहीं सत्संग में करीब 3 से 4 लाख श्रद्धालु थे. सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मची. बाबा के निकलने के दौरान चरण स्पर्श के लिए लोग बेकाबू हो गए. और भगदड़ मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक सत्संग की इजाजत ली गई थी. 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे.