पाकिस्तान सरकार से इमरान खान के पुत्र ने मांगे सबूत, एक महीने से किसी ने नहीं देखा

पाकिस्तान सरकार से इमरान खान के पुत्र ने मांगे सबूत, एक महीने से किसी ने नहीं देखा

नई दिल्लीः पाकिस्तान सरकार से इमरान खान के पुत्र ने सबूत मांगे है. जेल में बंद अपने 73 वर्षीय पिता के जीवित होने के सबूत मांगे है. इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक हैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक महीने से किसी ने नहीं देखा है. परिवार के सदस्यों और वकीलों को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. 

इमरान खान कई मामलों में 2 वर्ष से रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं. इमरान की 3 बहनें और सोहैल अफरीदी जेल के सामने धरने पर है. PTI नेता सोहैल अफरीदी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री हैं. इमरान के पुत्र कासिम ने कहा कि मेरे पिता 845 दिनों से जेल में हैं. कोई फोन नहीं, वह जीवित हैं या नहीं, यह भी मालूम नहीं है. कासिम ने सरकार से पिता के जीवित रहने के सबूत मांगे.