नई दिल्लीः भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 41 रन से जीत दर्ज की. भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में पटखनी दी है. इसके साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई है. तो श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी.
मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा. जहां अभिषेक शर्मा और गिल ने ताबड़तोड़ ओपन करते हुए टीम के लिए मजबूत नींव रखी. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की दमदार साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 जड़े. जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं दूसरे छोर से गिल भी नहीं रूके और उन्होने 19 गेंद में 29 रन मारे. इसके बाद पांड्या ने मैदान पर टीम की कमान संभाली. और 38 रन बनाए. इस तर टीम ने कुल 20 ओवर में 168 रन बोर्ड पर लगाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश का पहला विकेट 4 रन पर ही गिर गया. तंज़ीद हसन तमीम का विकेट गिरा. लेकिन दूसरे छोर पर सैफ हसन टीके रहे. और टीम के लिए शानदार शुरुआत की. खिलाड़ी ने 51 गेंद में अर्धशतक जड़ 69 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं परवेज़ हुसैन एमोन ने 21 रन लगाए. इसके बाद टीम को कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और नतीजन टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जवाब में कुलदीप यादव ने 3, बुमराह-वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट लिया.