इंडिगो एयरलाइंस संकट के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू उड़ानों के किराए पर सरकार ने लगाई अधिकतम सीमा

इंडिगो एयरलाइंस संकट के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू उड़ानों के किराए पर सरकार ने लगाई अधिकतम सीमा

नई दिल्लीः इंडिगो एयरलाइंस संकट के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. घरेलू उड़ानों के किराए पर सरकार ने अधिकतम सीमा लगाई है. 500KM तक की उड़ान का अधिकतम किराया 7,500 रुपए तय किया गया है. 500-1000 KM सेक्टर का अधिकतम किराया 12,000 रुपए, 1000-1500 KM उड़ानों का अधिकतम किराया 15,000 रुपए, और 1500 KM से अधिक दूरी पर अधिकतम किराया 18,000 रुपए तय किया गया है. 

नया आदेश आज से प्रभावी होगा. लेकिन किराया सीमा में UDF,PSF और टैक्स शामिल नहीं होंगे. बिजनेस क्लास और UDAN फ्लाइट्स पर यह सीमा लागू नहीं होगी. तय किया गया किराया सीमा अगली समीक्षा तक लागू रहेगा. वही सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म पर यह किराया सीमा लागू होगी. एयरलाइंस को टिकट उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश है.