स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर पावरहाउस बना भारत ! चीन को पीछे छोड़ भारत ने कायम किया कीर्तिमान

स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर पावरहाउस बना भारत ! चीन को पीछे छोड़ भारत ने कायम किया कीर्तिमान

नई दिल्ली : स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर का भारत पावरहाउस बन गया है.  भारत ने चीन को पीछे छोड़ कीर्तिमान कायम किया है. 2025 में भारत अमेरिका का सबसे बड़ा स्मार्टफोन आपूर्तिकर्ता बना है. 

2025 में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन शिपमेंट 240% बढ़ा. भारत की हिस्सेदारी 13% से बढ़कर 44%, चीन की 61% से घटकर 25% हो गई है.  भारत ने 2025 में 24 मिलियन iPhone एक्सपोर्ट किए. जिनमें से 78 फीसदी आईफोन अमेरिका को एक्सपोर्ट किए.