भारत के इतिहास में आज का दिन अहम, आज के दिन हिंदुस्तान-पाकिस्तान का हुआ था विभाजन

भारत के इतिहास में आज का दिन अहम, आज के दिन हिंदुस्तान-पाकिस्तान का हुआ था विभाजन

नई दिल्ली : भारत के इतिहास में आज का दिन बहुत अहम है. आज के ही दिन हिंदुस्तान-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था.  15 अगस्त 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से भारत आजाद हुआ था. लेकिन 14 अगस्त को हिंदुस्तान को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था.  

भारत से विभाजन होकर पाकिस्तान का नए देश के रूप में जन्म हुआ. भारत-पाक विभाजन ने भारतीय उप महाद्वीप के दो टुकड़े कर दिए. बंटवारा शांतिपूर्ण नहीं हुआ, इस ऐतिहासिक तारीख ने कई खूनी मंजर देखे. विभाजन की यह घटना सदी की सबसे बड़ी त्रासदी में बदल गई.

भारत का विभाजन खूनी घटनाक्रम इतिहास का एक दस्तावेज बन गया. बंटवारे की लकीर खिंचते ही रातों-रात लाखों लोग बेगाने और बेघर हो गए. अदला-बदली में दंगे भड़के, कत्लेआम हुए, लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हुई. भौगोलिक सीमा का ही नहीं, लाखों दिलों और भावनाओं का भी बंटवारा था.

14 अगस्त को देश में विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता. भारत के विभाजन के दौरान पीड़ितों और पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार 2021 में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया था.