IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे, टीम इंडिया की नजरें अजेय बढ़त पर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे, टीम इंडिया की नजरें अजेय बढ़त पर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेला जाना है. जहां भारत की निगाहें अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 17 रन से मैच को अपने नाम किया था वहीं अब इसी सिलसिले में दूसरी जीत को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

आज के मैच में भी पिछले मुकाबले के हीरो विराट-रोहित के प्रदर्शन पर नजर होगी. स्टार बल्लेबाजों की जोड़ी ने पहले मैच में शतकीय साझेदारी कर आलोचकों को जबाव दिया और टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन टीम को अपने टॉप आर्डर से भी काफी उम्मीद होगी. पहले मैच यशस्वी, ऋतुराज और वाशिंगटन फ्लॉप रहे थे ऐसे में टीम को बड़े स्कोर बोर्ड पर इनके योगदान की जरूरत होगी. 

वहीं अगर दोनों टीमों में बदलाव की बात करे तो भारतीय टीम इस बारें शायद ही कोई विचार करे. इस बात की संभावन कम है कि भारत इस मैच में कोई बड़े बदलाव करे. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम में नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी हो सकती है. 

पिच रिपोर्टः
पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां की पिच स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार रही है. रायपुर का बॉलिंग फ्रेंडली पिच और मीडियम स्कोरिंग ग्राउंड है. खासकर फास्ट बॉलर्स को ज़्यादा स्विंग मिल सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह. 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन