भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली रवाना, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने की खिलाड़ियों को भारत लाने के लिए खास व्यवस्था

भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली रवाना, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने की खिलाड़ियों को भारत लाने के लिए खास व्यवस्था

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने खिलाड़ियों को भारत लाने के लिए खास व्यवस्था की है. भारतीय क्रिकेट टीम एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान से बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हुई है.  

भारतीय टीम बारबाडोस में चक्रवाती तूफान बेरिल के कारण पिछले तीन दिनों से यही फंसी हुई थी. बेरिल तूफान इतना खतरनाक था की जिसके कारण एयरपोर्ट बंद किया गया था, लेकिन बुधवार को इसे चालू किया गया है.

बता दें कि गुरुवार को सुबह 6 बजे फ्लाइट नई दिल्‍ली पर लैंड करेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने फ्लाइट में ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो की शेयर है.  29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत विश्व विजेता बना था.