नई दिल्ली : स्विस बैंकों में तीन गुना तक भारतीयों का पैसा बढ़ा है. 2024 में स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है. 37,600 करोड़ रुपए तक बढ़कर रकम पहुंची है.
जबकि 2023 में आई थी इसमें 70% तक की गिरावट हुई. स्विस नेशनल बैंक के सालाना आंकड़ों में खुलासा हुआ है. स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों की राशि में ब्रिटेन 222 अरब स्विस फ्रैंक के साथ टॉप पर है.
अमेरिका 89 अरब स्विस फ्रैंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज 68 अरब स्विस फ्रैंक के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं भारत इस मामले में 48वें स्थान पर है.