जयपुर: देशभर में इंडिगो की सेवाओं पर संकट है. इंडिगो के पास क्रू की कमी से फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया. एयरपोर्ट पर सुबह से अब तक 5 फ्लाइट्स रद्द हुई. वहीं 7 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई.
एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर यात्रियों की भीड़:
जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर यात्रियों की भीड़ लगी. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन ने जरूरी कदम उठाए. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था है. एयरलाइंस और यात्रियों की मदद के लिए 80 से ज्यादा कमर्चारियों की तैनाती है. टर्मिनल पर अतिरिक्त चैक इन काउंटर भी बनाए गए.
देशभर में इंडिगो की सेवाओं पर संकट:
इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-6503 रद्द हुई. जयपुर से सुबह 7:40 बजे फ्लाइट बेंगलुरु जाती है. स्पाइसजेट की कोलकाता की फ्लाइट SG-889 रद्द हुई.
जयपुर से सुबह 7:50 बजे फ्लाइट कोलकाता जाती है. इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट 6E-6247 रद्द हुई. जयपुर से सुबह 9:05 बजे फ्लाइट कोलकाता जाती है. इंडिगो की चेन्नई की फ्लाइट 6E-5362 रद्द हुई. जयपुर से सुबह 9:55 बजे फ्लाइट चेन्नई जाती है.