जयपुर में लो-फ्लोर चालकों की हड़ताल समाप्त, शहर में पुनः बसों का संचालन हुआ शुरू

जयपुर में लो-फ्लोर चालकों की हड़ताल समाप्त, शहर में पुनः बसों का संचालन हुआ शुरू

जयपुर : जयपुर में लो-फ्लोर चालकों की हड़ताल समाप्त हो गई है. लो-फ्लोर बसों के निजी चालक अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर थे. पारस कम्पनी के साथ वार्ता होने के बाद चालकों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. अब शहर में पुनः लो-फ्लोर बसों का संचालन शुरू हो गया है. पिछले 2 दिन से लो-फ्लोर बसों के चालक हड़ताल पर थे.

बता दें कि निजी कंपनी पारस के ड्राइवर वेतन बढ़ाने, ESI/PF और मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता देने  सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज डिपो के बाहर कर प्रदर्शन रहे थे.