जयपुर मेट्रो परियोजना दूसरे चरण की DPR को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी

जयपुर मेट्रो परियोजना दूसरे चरण की DPR को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में मिली मंजूरी

जयपुर : जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की DPR को आज मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिली है. बोर्ड की बैठक में RMRC के MD वैभव गालरिया ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया. 

दूसरे चरण की DPR को लेकर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय (व्यय) के सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी  मौजूद थे. बैठक में DPR को स्वीकृति दी गई, अब बस केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति शेष है. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की हरी झंडी के बाद दूसरे चरण की DPR को फाइनल स्वीकृति मिलेगी. 20 दिसंबर तक बोर्ड की बैठक के मिनिट्स जारी होंगे. इसके बाद कैबिनेट की बैठक के लिए कैबिनेट नोट तैयार होगा. कैबिनेट नोट सबसे पहले मंजूरी के लिए शहरी कार्य मंत्रालय जाएगा. केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल इस पर पहले स्वीकृति देंगे. 

इसके बाद ये कैबिनेट नोट स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण कैबिनेट नोट पर स्वीकृति देंगी. इसके बाद इसे मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा. PMO की स्वीकृति के बाद ही इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.