जयपुर : भादो में भी सावन सी झड़ी लगी हुई है. राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. कल भी राजधानी समेत हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, बीकानेर, झालावाड़ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा झालावाड़ के रायपुर में 140MM बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से आज 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलवर और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट के साथ तेज बारिश के संकेत हैं. तेज बारिश के अलर्ट के चलते जोधपुर, झुंझुनूं-टोंक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
मौसम विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून के सक्रिय रहने, कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. लगातार बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुटि्टयां की कैंसिल की गई है.