जयपुर : जयपुर जिला परिषद में 6 नये वार्ड बढ़ेंगे. जिला परिषद और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से तैयार वार्ड पुनर्गठन का प्रस्ताव किए गए हैं.
सबसे ज्यादा 25-25 वार्ड बस्सी, चौमूं और शाहपुरा पंचायत समितियों में प्रस्तावित हैं. प्रस्ताव के अनुसार जिला परिषद में अब 51 की जगह 57 वार्ड होंगे. दो चौमूं और रामपुरा डाबडी दो नई पंचायत समितियां होगी.
नई पंचायत समितियों के बाद 381 वार्ड प्रस्तावित, जयपुर जिला परिषद में वर्तमान में 51 वार्डों को बढ़ाकर 57 प्रस्तावित, पुनर्गठन के बाद कोटपूतली और विराटनगर का एरिया हटाया गया है. नये 57 वार्ड बनाने के प्रस्ताव तैयार कर आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं.