जयपुर : 5 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. मंजू राजपाल को प्रमुख शासन सचिव, कृषि,उद्यानिकी एवं पंचायतीराज (कृषि) विभाग लगाया गया है. सिद्धार्थ महाजन को आयुक्त, JDA, जयपुर लगाया गया है.
आनंदी को शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग, जयपुर लगाया गया है. बाबूलाल गोयल को सचिव,राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर लगाया गया है. राकेश शर्मा को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर लगाया गया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.