नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 1 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी रमजान, सज्जाद अहमद, शम्मी ओबेराय ने जीत हासिल की है.
चौथी और आखिरी सीट पर भाजपा ने बाजी मारी. भाजपा को यह जीत क्रॉस वोटिंग के मिली जरिए. बीजेपी की ओर से सत शर्मा चुनाव जीते हैं. सत शर्मा को यह जीत 4 क्रॉस वोट के बाद मिली है. सूत्रों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के इमरान डार को केवल 22 वोट ही मिले.