छोटे अपराधों में सजा का प्रविधान होगा खत्म, आज लोकसभा में सरकार पेश करेगी जनविश्वास विधेयक 2.0

छोटे अपराधों में सजा का प्रविधान होगा खत्म, आज लोकसभा में सरकार पेश करेगी जनविश्वास विधेयक 2.0

नई दिल्ली : छोटे अपराधों में सजा का प्रविधान खत्म होगा. आज लोकसभा में सरकार जनविश्वास विधेयक 2.0 पेश करेगी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विधेयक पेश करेंगे. विधेयक के माध्यम से 350 से अधिक प्रविधानों में संशोधन का प्रस्ताव किया है.

व्यवसाय के लिए अधिक अनुकूल और नागरिक-केंद्रित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी. देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है. उद्योग जगत ने इस पहल का स्वागत किया है.

शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा:
शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा की जाएगी. ISS से ऐतिहासिक यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला कल भारत लौटे हैं. उनकी वापसी के उपलक्ष्य में लोकसभा में विशेष चर्चा का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भी आज मुलाकात होगी.