नई दिल्लीः राज्यसभा कार्यवाही के दौरान जया को फिर गुस्सा आ गया. जया अमिताभ कहने पर जया बच्चन ने फिर आपत्ति जताई है. और विपक्ष के सदन से वॉकआउट के बाद सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई है. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं, हम सब वरिष्ठ हैं. खासकर जब नेता विपक्ष बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी.
उन्होंने कहा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं ?, ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं ? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता, ये महिलाओं का अपमान है, मुझे माफी चाहिए.
राज्यसभा में जया को फिर आया गुस्सा
— First India News (@1stIndiaNews) August 9, 2024
जया अमिताभ कहने पर जया बच्चन ने फिर जताई आपत्ति, विपक्ष के सदन से वॉकआउट के बाद सपा सांसद जया बच्चन...#FirstIndiaNews #RajyaSabha #JayaBachchan pic.twitter.com/gFJumhYBTA