VIDEO: जेडीए जल्द ही लांच करेगा एक और आवासीय योजना, सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास करेगा लांच, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द ही एक और आवासीय योजना और दो फार्म हाउस योजना लांच की जाएगी. 

राज्य सरकार की वर्षगांठ के मौके पर 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेडीए की तीन आवासीय योजना की बुकलेट का विमोचन किया गया. इनमें कालवाड़ रोड पर अटल विहार और खातीपुरा स्टेशन के पास गोविंद विहार व पटेल नगर योजनाएं शामिल हैं. इनके अलावा जेडीए अब एक और आवासीय योजना तथा दो फार्म हाउस योजनाएं लांच करने की तैयारी कर रहा है. आपको सबसे पहले प्रस्तावित आवासीय योजना की देते हैं जानकारी.

-सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास 18.69 हैक्टेयर भूमि पर नई आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है
-तहसील रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़मयदौलतपुरा में प्रस्तावित इस योजना में 357 भूखंड हैं
-इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए 95 भूखंड और
-निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 88 भूखंड आरक्षित किए गए हैं
-जेडीए की परियोजना कार्य समिति इस योजना को हरी झंडी दे चुकी है
-रेरा राजस्थान में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए जेडीए जल्द आवेदन करेगा
-इसके बाद ही इस योजना की विधिवत लांचिंग की जाएगी
-इसके बाद जेडीए की ओर से योजना के लिए लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे
-प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकालकर आवंटियों को भूखंड का आवंटन किया जाएगा
-योजना में ग्रुप हाउसिंग,फ्लैट्स,रिसोर्ट,कमर्शियल और रिटेल कमर्शियल के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं
-योजना की भूमि में से ही जोनल प्लान की 100 फीट और 160 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है
-इसकी 1.25 हैक्टेयर भूमि स्कूल व खेल के मैदान के लिए आरक्षित रखी गई है

यह आवासीय योजना जेडीए के जोन 12 में प्रस्तावित है. इसी जोन में ही दो फार्म हाउस योजनांए भी प्रस्तावित की गई है. आपको इन दोनों फार्म हाउस योजना के बारे में बताते हैं.

-सीकर रोड पर जयरामपुरा जाने वाली सड़क पर करीब 52 हैक्टेयर भूमि पर फार्म हाउस व इको फ्रेण्डली योजना प्रस्तावित की गई है
-योजना में फार्म हाउस के 95 भूखंड और इको फ्रेंडली हाउस के 66 भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं
-इसके अलावा दुकानों के लिए भी 131 भूखंड सृजित किए गए हैं
-योजना का रेरा राजस्थान में रजिस्ट्रेशन पहले ही कराया जा चुका है
-यह योजना जेडीए की ओर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर लांच किए जाने की उम्मीद है
-इस योजना का न्यूनतम विक्रय मूल्य 5 हजार 4 सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है
-इसी तरह एक फार्म हाउस योजना कालवाड़ रोड और ग्राम जयरामपुरा के बीच ग्राम रोजदा के समीप स्थित है
-इस योजना का न्यूनतम विक्रय मूल्य करीब 6 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है
-इन दोनों फार्म हाउस योजना में भूखंडों का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा