JDA ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की हुई बैठक, शहर में यातायात सुधार के लिहाज से दिए निर्देश

JDA ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की हुई बैठक, शहर में यातायात सुधार के लिहाज से दिए निर्देश

जयपुरः जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में शहर में यातायात सुधार के लिहाज से निर्देश दिए गए है. यातायात पुलिस के जब्त वाहनों के लिए पार्किंग विकसित होगी. 22 गोदाम पुलिया के नीचे, बगराना, जलमहल और कनक घाटी के पास, किसान धर्मकांटा के पास खाली जमीन खाली है. 

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास अस्थायी पार्किंग विकसित होगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. शहर के चिन्हित 200 चौराहों और तिराहों पर पेंट होगा. स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग को पेंट किया जाएगा. ई-रिक्शा को निर्धारित जोन में चलाने के निर्देश दिए. QR कोड प्रणाली को सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए.