किशनगढ़ में गला रेतकर पत्नी की हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट, गुमराह करने के लिए गढ़ी लूट की झूठी कहानी

किशनगढ़ में गला रेतकर पत्नी की हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट, गुमराह करने के लिए गढ़ी लूट की झूठी कहानी

अजमेर: किशनगढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कुछ ही घंटे में वारदात का खुलासा किया. अवैध प्रेम संबंधों के चलते पति ने ही पत्नी का गला रेत कर हत्या की. लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए SP वंदिता राणा ने खुलासा किया. मृतका संजू सैनी के पति रोहित सैनी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. एक अन्य महिला के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध होने के चलते पत्नी से अनबन थी.

पुलिस ने आरोपी पति रोहित उसके साथी रवि मेघवाल को गिरफ्तार किया. एक नाबालिक को निरुद्ध किया. विभिन्न जांच एजेंसियों से साक्ष्य जुटाए और 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल पुलिस ने आरोपियों को दबोचा. ASP दीपक शर्मा, CO उमेश गौतम के सुपरविजन में कार्रवाई हुई. SHO भीखाराम काला,संजय शर्मा,सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की.

आपको बता दें कि अजमेर के किशनगढ़ में गला रेतकर पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पीहर रलावता से राखी बांधकर लौट रही पत्नी संजू देवी को पति रोहित ने ही मौत के घाट उतारा था. पुलिस,परिजनों को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पत्नी के शव को लेकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृतका संजू देवी का शव पीहर पक्ष को सुपुर्द किया. 

विधायक विकास चौधरी राजकीय YN अस्पताल पहुंचे. मृतका के परिजनों को सांत्वना दी. घटना को दुखद बताया. बड़ी संख्या में माली समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक विकास चौधरी की मौजूदगी में मृतका की पुत्री को पीहर पक्ष को सौंपा. CO उमेश गौतम सहित सर्किल थाना पुलिस के SHO मौजूद रहे. CO उमेश गौतम ने कहा-"हत्याकांड में आरोपी पति रोहित सैनी की मुख्य भूमिका है. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी डिटेन किया.