भरतपुर: कुम्हेर के गांव रारह में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी. मां सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती है. बेटे द्वारा शराब पीने के लिए घर से रुपए चुराकर ले जाने पर विवाद हुआ था. प्रहृलाद ने अपने पिता उदल जाटव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जानकारी ली. पुलिस ने कुम्हेर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मां सिमरन देवी का भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुम्हेर थाना पुलिस आरोपी बेटे प्रहृलाद की तलाश कर रही है.