सीकर : दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में एक की मौत हो गई है. बड़े भाई हरलाल ने गुस्से में छोटे भाई कैलाश को डंडे से दे मारा जिसके बाद में कैलाश के खून बहने पर बड़े भाई हरलाल का दिल पसीज गया.
वह तत्काल प्रभाव से सीकर से जयपुर अस्पताल तक भी लेकर गया. लेकिन जयपुर इलाज के दौरान कैलाश की मौत हो गई. पिता गिरधारी लाल ने बड़े बेटे हरलाल पर मुकदमा दर्ज कराया है.
छोटे बेटे कैलाश की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. लक्ष्मनगढ़ थाना क्षेत्र के दिनवा जाटान गांव का मामला है.