प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ, PM मोदी बोले-साल 2014 के बाद देश में कई कृषि सुधार हुए

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ, PM मोदी बोले-साल 2014 के बाद देश में कई कृषि सुधार हुए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपए की दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 24,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का भी शुभारंभ किया.प्रधानंमत्री मोदी ने धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि किसान,पशुपालकों के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे. देश में फल-दूध,सब्जी का उत्पादन बढ़ा. साल 2014 के बाद देश में कई कृषि सुधार हुए. देश में कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है. खेती को लेकर पुरानी सरकार के रवैये को बदला. 

11 अक्टूबर का दिन बहुत ऐतिहासिक:
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज 11 अक्टूबर का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज भारत माता के दो महान रत्नों की जयंती है जिन्होंने इतिहास रच दिया. भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख, ये दोनों महान सपूत ग्रामीण भारत की आवाज थे, लोकतांत्रिक क्रांति के अग्रदूत थे. वे किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित थे. आज इस ऐतिहासिक दिन पर देश की आत्मनिर्भरता और किसानों के कल्याण के लिए दो महत्वपूर्ण नई योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. 

पिछली सरकारों ने कृषि को अपने हाल पर छोड़ा:
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. यह ज़रूरी है कि सरकार बदलते समय के साथ कृषि और खेती को समर्थन देती रहे. दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने कृषि को अपने हाल पर छोड़ दिया. सरकार के पास कृषि के लिए कोई दूरदर्शिता या दृष्टिकोण का अभाव था, जिसके कारण भारत की कृषि प्रणाली लगातार कमज़ोर होती गई. हमने कृषि के प्रति पिछली सरकारों के लापरवाह रवैये को बदल दिया है. 

पीएम मोदी ने की राजस्थान की महिला किसान की तारीफ:
आपको बता दें कि PM धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया. दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया. जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान की महिला किसान का जिक्र करते हुए तारीफ की. महिला किसान द्वारा अन्य महिलाओं को खेती से जोड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसन्नता जाहिर की. योजना का पीएम मोदी ने दिल्ली से शुभारंभ किया. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिह चौहान और राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे.