लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही देर में स्थगित हो गई. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कर्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया. 

वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं. इसके बाद जगदीप धनखड़ ने भी राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. आज भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बयान देंगे. वहीं वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है. इनमें से पांच विधेयक पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए निर्धारित हैं, जबकि 11 विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित हैं.