महाराष्ट्रः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर अकोला में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र NDA के साथ मजबूती से खड़ा है. केंद्र में हमारी नई सरकार को 5 माह ही हुए हैं. जिसमें लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं.
इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं. मैंने कुछ दिन पहले ही वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी. आज भारत के सभी बंदरगाह की कुल क्षमता की दोगुना क्षमता अकेले वधावन पोर्ट की होने वाली है. महायुती के घोषणापत्र के बीच महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया है.
अब पूरा देश जानता है कि महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार है. महा अघाडी यानी पैसों की उगाही, महा अघाडी मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा. महा अघाडी मतलब टोकन मनी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024
— First India News (@1stIndiaNews) November 9, 2024
अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'महाराष्ट्र NDA के साथ मजबूती से खड़ा है, केंद्र में हमारी नई सरकार को 5 माह...#MaharashtraAssemblyElection2024 #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/UiWcBmBUgK